Posts

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना | Health insurance upto 5 lakhs PM-JAY

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना | Health insurance upto 5 lakh by Government, Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY).

 ✍✍✍

 प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, Health insurance upto 5 lakh by Government, Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY).

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हमें Rs. 5 लाख तक हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance)   मिलता है जो हमारे परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जब हमें किसी अस्पताल में किसी भी रोग की जांच के लिए जाना पड़े| यह प्रधानमंत्री की तरफ से दी हुई गरीब लोगों के लिए एक योजना है, जिसका लाभ आप बहुत आसानी से उठा सकते हैं| इसका रजिस्ट्रेशन  कन्फर्मेशन ( Registration Conformation)  आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपका नाम इस योजना के अंतर्गत आता है या नहीं इसके लिए मैं आपको कुछ सिंपल स्टेप्स बताऊंगा जिसके जरिए आप अपना नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( PMJAY) में खोज सकते हैं| इसके लिए आपको भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे लिखा हुआ है यहां पर जाकर आपको अपना नाम सूची में चेक करना है| जिसको मैंने कुछ फोटोस में दिखाया है वैसे ही आपको स्टेप फॉलो करने हैं

Registration Process: 

Step 1. इस लिंक को ओपन करें

https://pmjay.gov.in

उसके बाद भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट ( official website)   खुल जाएगी जो जैसा की फोटो में दिख रहा है आपको|

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY). Linuxmath.tech


 कृपया ध्यान दें फोटो का दृश्य साफ नहीं है इसलिए इसको अच्छे से देखने के लिए फोटो को क्लिक करके ओपन करें


Step 2 : इसके बाद जो एरो मैंने लगाया है एक पर्सन और इंसान के ऊपर जो जैसा की तस्वीर में देख रहे हैं आप उसके ऊपर क्लिक करें|

जिसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जिसमें आपका एक ओटीपी ( OT) आएगा जैसा कि मैंने नीचे तस्वीर में दिखाया है उसे फॉलो (FOLLOW)  करें|

Please open the image for better  Visibility. 

( कृपया फोटो को खोलें साफ दिखने के लिए  )

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY). Linuxmath.tech


Step 3: इसके बाद आपसे आपका स्टेट पूछा जाएगा हरियाणा में रहता हूं तो मैं हरियाणा सिलेक्ट करूंगा



Note Please : click on the photo for better Visibility. 

( कृपया फोटो पर क्लिक करें बेहतर दृश्य के लिए  )


Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY). Linuxmath.tech




इसके बाद आपको select category पर क्लिक करना है |


Step 5 : इसके बाद सिलेक्ट कैटिगरी पर क्लिक करने के बाद आपको चारों ऑप्शन दिखाया जाएगा , जिसमें आपसे आपका मोबाइल नंबर या आपके साथ सिम कार्ड के नंबर या आपसे आपके नाम के आधार पर वेरिफिकेशन ( Verification )  मांगेगा तो मेरी सलाह यही है कि सरल चयन के लिए आप अपने मोबाइल का चयन करें जैसे कि मैंने इस फोटो में अपना मोबाइल नंबर डालकर सिलेक्ट किया है|


Please Note : Click on the image For better  Visibility. 

(  कृपया साफ कैसे के लिए फोटो पर क्लिक करें)


Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY). Linuxmath.tech

Step 6.

फोन नंबर का चयन (select)  करने के बाद आप अपना फोन नंबर डालकर (Enter Mobile Number ) खोजे पर क्लिक करें| अगर आपका नंबर सफलतापूर्वक रजिस्टर है तो आप के सभी सदस्यों के नाम यहां पर दिख (Show ) जाएंगे जैसे कि मेरा मोबाइल नंबर डालने पर मेरे परिवार के चार सदस्यों का नाम इसमें दिख रहा है अगर आपका नंबर डालने से नाम तो नहीं होता तो मतलब आपका नाम रजिस्टर नहीं है तो इसके लिए आपके पास दूसरा ऑप्शन होगा कि आप अपने राशन कार्ड के जो नंबर होता है उससे आप चेक कर सकते हैं अगर उससे भी नहीं होता है तो आप अपना नाम डालकर भी चेक कर सकते हैं लेकिन यह सारे प्रोसेस थोड़े लंबे और कठिन हो सकते हैं इसलिए हो सके तो फोन नंबर का चयन करके खोजने का प्रयास करें, क्योंकि Name से सर्च  मैंने भी किया था, परंतु मेरा नाम उसमें थोड़ा गलत था जिसकी वजह से मुझे नाम सर्च करने से नहीं मिला परंतु फोन नंबर डालने से मुझे मेरे सभी परिवार वालों के नाम लिस्ट में प्राप्त हो गए थे|

जरूरी सूचना: अगर आपका नाम इस लिस्ट में आ जाता है तो आप अपने एचएचडी नंबर को ध्यान रखें जो कि ऊपर फोटो में दिख रहा है | नाम के कोने में सीधे हाथ की तरफ इस नंबर को दिखाकर आप किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं जिससे कि आपको किसी भी सरकारी अस्पताल ( Government Hospitals or Under Government Hospitals)  या किसी भी सरकार के अधीन अस्पताल में आपको ₹500000 तक का,  आपके परिवार को बीमा मिलेगा जिसकी सहायता से आप मुफ्त इलाज करा पाएंगे प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत| यह कार्ड 1 हफ्ते के अंदर लगभग बन के आ जाता है , यह कुछ पैसे चार्ज करता है जैसे कि फरीदाबाद में इस कार्ड को बनवाने के ₹50 सीएससी (CSC Centre) सेंटर द्वारा चार्ज किया जाता है यह प्रत्येक राज्य के हिसाब से अलग अलग हो सकता है



About the author

D Shwari
I'm a professor at National University's Department of Computer Science. My main streams are data science and data analysis. Project management for many computer science-related sectors. Next working project on Al with deep Learning.....

Post a Comment